नस्लीय टिप्पणी पर गुस्सा अश्विन, बोले- इससे किसी की परवरिश का पता चलता है - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 10, 2021

नस्लीय टिप्पणी पर गुस्सा अश्विन, बोले- इससे किसी की परवरिश का पता चलता है

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी तीसरा टेस्ट मैच खेल के साथ-साथ नस्लीय टिप्पणियों को लेकर चर्चा में है। मैच में भारतीय खिलाड़ियों खास तौर पर मोहम्मद सिराज को इसका निशाना बनाया गया। चौथे दिन के खेल के बाद अश्विन ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इससे किसी शख्स की परवरिश का पता चलता है। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर ने माना कि सिडनी में इस तरह का व्यवहार कोई पहली बार नहीं हुआ है। अश्विन ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि सिडनी में पहले भी ऐसा होता रहा है। पढ़ें, अश्विन ने कहा, 'एक समाज के रूप में हम काफी विकसित हो चुके हैं और ऐसे में इस तरह का व्यवहार काफी गलत है। कहीं न कहीं इससे परवरिश और चीजों को देखने के हमारे नजरिये का पता चलता है। हमें इसे सख्ती से निपटना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि आगे से ऐसा न हो।' उन्होंने कहा, 'यह ऑस्ट्रेलिया में मेरा चौथा दौरा है और पहले भी यहां इस तरह की टिप्पणियां होती रही हैं। सिडनी में खास तौर पर दर्शक अभद्रता करते हैं।' अश्विन ने कहा, 'सिडनी में दर्शक खास तौर पर आगे की कतार में बैठने वाले कई दर्शक अकसर गलत बातें करते हैं। इसके चलते खिलाड़ी भी फंस चुके हैं। खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है लेकिन उसमें उनकी गलती नहीं होती।' पढ़ें, अश्विन ने कहा कि दर्शकों का रवैया इस बार ज्यादा ही खराब था। वे पहले भी गालियां देते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होने नस्ली टिप्पणियां कीं। भारतीय टीम ने शनिवार को दर्शकों के रवैये के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई थी। अश्विन ने कहा, 'आपको पता ही है हमने कल इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी वजह से अंपायरों ने भी कहा था कि अगर ऐसा कुछ होता है तो उन्हें बताया जाए ताकि कोई ऐक्शन लिया जा सके।' इससे पहले हरभजन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके साथ भी कई बार ऐसा हुआ है, कि उनके धर्म को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों जसप्रीत और मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने नस्ली टिप्पणियां कीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस बारे में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। यही घटना रविवार को मैच के चौथे दिन भी दोहराई गई जब सिराज को एक बार फिर इस अभद्रता का शिकार होना पड़ा। इसके बाद खेल रोका गया और बाद में सुरक्षाकर्मियों ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38v471J

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages