सिडनी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। बॉर्डर-गावसकर सीरीज (Border-Gavaskar Test Series) के तीसरे मैच में 201 गेंद पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया। यह भारत के खिलाफ उनका 8वां टेस्ट शतक था। इस पारी से पहले पिछले दोनों टेस्ट मैचों वह खुलकर नहीं खेल पाए थे और उनकी फॉर्म की आलोचना की जा रही थी। ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर इसके साथ ही स्मिथ सबसे कम पारियों में 27 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ दिया। वह डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे कम पारियों में 27 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन ने 70वीं पारी में अपना 27वां शतक लगाया था। वहीं स्मिथ ने 136वीं पारी में यह शतक जड़ा था। कोहली और स्मिथ को छोड़ा पीछे स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ा। विराट और तेंडुलकर ने 141वीं पारी में 27वां टेस्ट शतक लगाया था। इसके बाद सुनील गावसकर ने 154 पारियों में और मैथ्यू हेडन ने 157 पारियों में 27 शतक जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नंबर चार इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रिकी पॉन्टिंग 70 के साथ नंबर एक बर हैं। वहीं डेविड वॉर्नर 43 के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मैथ्यू हेडन ने 40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। स्मिथ 38 टेस्ट शतक बनाकर मार्क वॉ के साथ के संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ 8वां टेस्ट शतक वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पॉन्टिंग ने भी 8 शतक लगाए थे। हालांकि स्मिथ ने सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया। सोबर्स ने 30, रिचर्ड्स ने 41 और रिकी पॉन्टिंग ने 51 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38mKXL8
No comments:
Post a Comment