शारजाह की कप्तानी वाली वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह वेलोसिटी का दूसरा मुकाबला है। वेलोसिटी ने अपने पहले मैच में सुपरनोवाज को एक करीबी मुकाबले में हराया। अगर वह आज भी जीत हासिल कर लेते हैं तो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होंगे। ट्रेलब्लेजर की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधना के हाथों में है। आक्रामक बल्लेबाज की कोशिश भी जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने की होगी। दोनों टीमों में ऐसी खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख बदलने का सामर्थ्य रखती हैं। वेलोसिटी टीम (प्लेइंग इलेवन)- शेफाली वर्मा, डेनियल वॉट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुन लस, शिखा पांडे, सुश्री दिब्यदर्शनी, एकता बिष्ट, लेग कास्पेरेक, जहांआरा आलम ट्रेलब्लेजर्स स्मृति मंधना (कप्तान), ड्रेंडा डॉटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दालयान हेमलता, एन. चनतम, सलमा खातून, सोफी एक्सलस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3oUMsGV
No comments:
Post a Comment