बुडापेस्ट घातक कोरोना वायरस से उबरकर दिग्गज फुटबॉलर की मैदान पर वापसी के बीच अलवारो मोराता के दो गोल मदद से युवेंटस ने मुकाबले में फेरेंकवारोस को मात दी। पहले दो मैचों से बाहर रहे रोनाल्डो ने अपनी टीम के दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई और फेरेंकवारोस को 4-1 से शिकस्त दी। रोनाल्डो कोविड-19 वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। मोराता ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। पहले तीन मैचों में युवेंटस के छह में से चार गोल स्पेन के इस फॉरवर्ड ने किए हैं। वह सितंबर में लोन पर एटलेटिको मैड्रिड से युवेंटस में आए थे। पढें, युवेंटस के लिए तीसरा गोल पाउलो डायबाला ने किया जबकि विरोधी खिलाड़ी लाशा डी ने एक आत्मघाती गोल दागा। फेरेंकवारोस के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में फ्रेंक बोली ने किया। युवेंटस ग्रुप जी में बार्सीलोना से तीन अंक पीछे है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kZ14Te
No comments:
Post a Comment