WT20 Challenge Final: ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज @ शारजाह, LIVE अपडेट्स - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 9, 2020

WT20 Challenge Final: ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज @ शारजाह, LIVE अपडेट्स

शारजाह ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच महिला टी20 चैलेंज () का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। ओपनिंग को उतरीं स्मृति और डॉटिन ट्रेलब्लेजर्स की कैप्टन और डिएंड्रा डॉटिन ओपनिंग को उतरीं। पेसर अयबोंगा खाका को पहला ओवर जिसकी दूसरी गेंद पर सिंगल से डॉटिन ने टीम का खाता खोला। प्लेइंग- XIट्रेलब्लेजर्स: डिएंड्रा डॉटिन, स्मृति मंधाना (c), ऋचा घोष, नुजहत परवीन (wk), दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, सोफी एक्लेस्टोन, एन. चनतम, सलमा खातून, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी सुपरनोवाज: सी. अटापट्टू, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), शशिकला सिरीवर्दने, अनुजा पाटिल, राधा यादव, पूजा वस्त्रकार, सेल्मन, तान्या भाटिया (wk), पूनम यादव और अयबोंगा खाका सुपरनोवाज ने जीता टॉस, चुनी फील्डिंग सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में सुपरनोवाज टीम में एक बदलाव है और प्रिया पूनिया की जगह पूजा वस्त्रकार को मौका दिया गया है। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स टीम में नुजहत परवीन को हेमलता की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। खिताबी हैटट्रिक लगाना चाहेगी सुपरनोवाज मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज की नजरें लगातार तीसरे महिला टी20 चैलेंज खिताब पर हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम सुपरनोवाज और ट्रोफी के बीच स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स टीम है। शारजाह में होने वाले इस मुकाबले के काफी रोचक होने की उम्मीद है। हालांकि हरमनप्रीत कौर की टीम के साथ लय है। अपने आखिरी राउंड-रॉबिन मुकाबले में उनकी टीम ने मंधाना की टीम को हराया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p9dvOF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages