नई दिल्ली विराट कोहली और बाबर आजम, दोनों की गिनती फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में कई रेकॉर्ड बना चुके हैं वहीं पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान भी इसी राह पर चलते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से कई बार बाबर की तुलना विराट कोहली के साथ भी की जाती है। क्रिकेट की दुनिया में इन दोनों को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। ज्यादातर जानकार कोहली को काफी आगे रखते हैं। कोहली, विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट को दुनिया के चार टॉप बल्लेबाजों में रखा जाता है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन अब इसे फैब 5 करने की बात कर चुके हैं। विराट और बाबर की तुलना करने वालों में नया नाम मोहम्मद युसुफ का भी जुड़ गया है। पाकिस्तान के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज यूसुफ ने किसी को हालांकि क्लियर विजेता तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को कुछ खास पैमानों पर विराट कोहली से बेहतर जरूर करार दिया। यूसुफ ने कहा, 'कोहली ने काफी अधिक क्रिकेट खेला है वहीं बाबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे आए अभी सिर्फ तीन या चार साल ही हुए हैं। लेकिन हां, अगर आप मुझे तुलना करने के लिए कहेंगे तो मैं यह देखूंगा कि लगभग इतने ही मैच खेलने के बाद कोहली के रेकॉर्ड्स कैसे थे। इस लिहाज से मैं कह सकता हूं कि बाबर ने बेहतर प्रदर्शन किया है।' यूसुफ ने कहा कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि कोहली और बाबर के बीच तुलना सही नहीं है, इसकी बड़ी वजह अनुभव को माना जाता है। पाकिस्तानी कप्तान की उम्र काफी कम है। लेकिन नंबर्स के आधार पर कहें तो बाबर का प्रदर्शन कोहली से बेहतर है। पहले पांच साल में बाबर के आंकड़े कोहली से बेहतर नजर आते हैं। हालांक यूसुफ ने कोहली से कोई श्रेय वापस नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कप्तानी ने कोहली को और बेहतर ही बनाया है। यूसुफ ने कहा, 'कोहली काम के प्रति काफी समर्पित हैं और इसी वजह से वह काफी कामयाब भी हैं। उन्होंने हर मुल्क में रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि कप्तानी ने उन्हें बेहतर ही बनाया है।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GGWSIH
No comments:
Post a Comment