अबु धाबी विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार चार मुकाबले गंवाने के बावजूद बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच तो गई, लेकिन अगर उसे खिताब की उम्मीद बरकरार रखनी है तो एलिमिनेटर में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम एक समय प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन आखिरी के तीन मुकाबलों में धमाकेदार जीत हासिल कर उसने अंतिम-4 में जगह बना ली। हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। scorecard RCB Playing XI : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (C), एबी डि विलियर्स (W), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, एडम जम्पा, मोईन अली, नवदीप सैनी वॉर्नर-साहा की हिट जोड़ी टूर्नमेंट के शुरुआत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। बीच के मैचों में जैसे ही बेयरस्टो लय से भटकते दिखे, हैदराबाद ने ऋद्धिमान साहा को वॉर्नर के नए जोड़ीदार के रूप में अपनाया। यह जोड़ी जब से बनी है टीम के लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं रही है। दोनों ने दिल्ली के खिलाफ 107 और मुंबई के खिलाफ 151 रन की साझेदारी नाई। वॉर्नर अभी तक 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाकर साबित कर दिया कि शुरुआती मैचों में उन्हें नहीं उतारकर टीम प्रबंधन ने चूक की थी। नंबर गेम51 फोर लगा चुके हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल इस आईपीएल में। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम अब तक 49 फोर हैं ,संदीप शर्मा ने विराट कोहली को 7 बार आउट किया है जो किसी भी टूर्नमेंट सबसे अधिक आउट करने का रेकॉर्ड है। इस मैच में भी संदीप के निशाने पर विराट होंगे। आमने-सामनेकुल मैच : 17 SRH जीता: 9 RCB जीता: 7 नो रिजल्ट: 1 संभावित प्लेइंग XIRCB: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिपी, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, इसुरू उडाना, मोहम्मद सिराज। SRH: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3k6ntwx
No comments:
Post a Comment