नई दिल्ली कुछ ही देर बाद क्वॉलिफायर 2 मुकाबला शुरू होने वाला है। ये मुकाबला हैदराबाद और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी। बैंगलोर की टीम आजतक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। कप्तान विराट कोहली समेत इस टीम में कई बड़े नाम हैं लेकिन फिर भी टीम खिताब से दूर है। विराट कोहली ने किया ट्वीटमैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है। कोहली ने ट्वीट कर सभी फैंस की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, 5 नवंबर को कोहली का जन्मदिन भी होता है। दुनियाभर में कोहली के चाहने वालों ने अपने-अपने अंदाज में कोहली को बर्थडे विश किया था। कोहली ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा है। आज अहम मुकाबलाआज हैदराबाद और बैंगलोर का मुकाबला होना है। सनराइजर्स की टीम जबर्दस्त फॉर्म में है। उसने अपने लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टेबल की टॉप की टीमों हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। टीम ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। साल 2016 के फाइनल में हैदराबाद ने विराट कोहली की कप्तानी वाली हैदराबाद को पटखनी दी थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3eJ2vTz
No comments:
Post a Comment