कराचीपहली बार पाकिस्तान सुपर लीग चैंपियन बनने वाली कराची किंग्स टीम के मुख्य कोच ने इस खिताबी जीत को दिवंगत को डेडिकेट किया है। कराची टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल मैच में लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराया और पहली बार खिताब जीता। कराची किंग्स के पूर्व कोच डीन जोंस का पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जोंस पीएसएल 2020 से पहले कराची किंग्स से मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे और फरवरी-मार्च में लीग मैचों के दौरान मौजूद थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नमेंट के नॉकआउट चरण को स्थगित कर दिया गया। पढ़ें, आईपीएल के दौरान मुंबई में जोंस के निधन के बाद अकरम कोच के रूप में कराची किंग्स टीम से जुड़े। अकरम ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘यह ऐसा साल है जिसे मैं लंबे समय तक नहीं भूल सकता। यह मेरे लिए दुख और खुशी दोनों लेकर आया। कल रात डीनो (डीन जोंस) की बेहद कमी खली।’ उन्होंने कहा, ‘डीनो कराची किंग्स और पीएसएल का अभिन्न हिस्सा थे। मुझे मुख्य कोच का पद संभालना पड़ा लेकिन मैं उनके जज्बे और प्रतिबद्धता की जगह कभी नहीं ले सकता।’ किंग्स टीम ने कराची के नैशनल स्टेडियम में मंगलवार को फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीता। कप्तान इमाद वसीम और टीम के सदस्य बाबर आजम ने भी पीसएल की खिताबी जीत जोंस को समर्पित कहा कि यह उन्हें उनकी सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2UzSKO2
No comments:
Post a Comment