![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79282881/photo-79282881.jpg)
नई दिल्ली मेलबर्न स्टार्स ने (बीबीएल) के आने वाले सीजन के लिए अफगानिस्तान के स्पिनर के साथ करार किया है। बीबीएल का 10वां संस्करण 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 21 साल का बाएं हाथ का यह रिस्ट स्पिनर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेगा। मौका देने के लिए शुक्रिया- जहीरफ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। जहीर ने कहा, ‘बीबीएल सीजन में मैं स्टार्स के लिए खेलने को तैयार हूं। टीम काफी मजबूत है। मैं क्लब का मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारा सीजन सफल रहेगा।’ जहीर के अलावा स्टार्स ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के क्लब के साथ जुड़ने वाले अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। जहीर के आने से कोच खुशटीम के मुख्य कोच डेविड हसी ने कहा, ‘इस सीजन हम जहीर का स्वागत करने को तैयार हैं। उनकी बाएं हाथ की रिस्ट स्पिन हमें विकल्प मुहैया कराएगी। एडम जाम्पा, टॉम ओ कोनेल, क्लाइंट हिनचिलिफे और हमारे कप्तान ग्लैन मैक्सवेल के समर्थन से मिलकर हमारा जो स्पिन ग्रुप है, उससे हम काफी खुश हैं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2IPVdl7
No comments:
Post a Comment