MPL स्पोर्ट्स बना टीम इंडिया का आधिकारिक किट स्पॉन्सर, नाइकी की लेगा जगह - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 17, 2020

MPL स्पोर्ट्स बना टीम इंडिया का आधिकारिक किट स्पॉन्सर, नाइकी की लेगा जगह

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को औपचारिक घोषणा की कि अपैरल ऐंड एक्सेसरीज भारत की राष्ट्रीय महिला, पुरूष और अंडर 19 क्रिकेट टीमों का आधिकारिक किट और साजो सामान प्रायोजक होगा जो नाइकी की जगह लेगा। बोर्ड की शीर्ष परिषद ने दो नवंबर को इस करार को मंजूरी दी। नाइकी का पांच साल का करार था जिसके उसने 2016 से 2020 के लिए 370 करोड़ रुपये दिए थे। एमपीएल स्पोर्ट्स एक ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जो खेल और क्रिकेट का सामान, मास्क, कलाई बैंड, जूते और हेडगियर बेचता है। पढ़ें, एमपीएल ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के लिये करार किया है। इसकी शुरुआत भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हो गई है जहां टीम इंडिया नयी जर्सी पहनेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, ‘टीम की किट को लेकर एमपीएल स्पोटर्स के साथ करार नए अध्याय की शुरुआत है। इसके जरिये करोड़ों प्रशंसकों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।’ एमपीएल टीम इंडिया की जर्सी के अलावा उससे जुड़े साजो सामान भी क्रिकेट प्रेमियों को उपलब्ध कराएगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘इस साझेदारी के तहत क्रिकेटप्रेमियों को भारतीय टीम की जर्सी और साजो सामान देश में ही नहीं विदेश में भी आसानी से उपलब्ध होंगे।’ एमपीएल फिलहाल आईपीएल की दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ा है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3f5zGkh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages