सिडनीघातक के मामले बढ़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बड़े पैमाने पर खिलाड़ी की जगह बदलने की योजना बना रहा है। साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद भारत के खिलाफ अहम सीरीज की मेजबानी को बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रहा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड और तस्मानिया ने सोमवार को साउथ ऑस्ट्रेलिया से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया। क्रिकेट बोर्ड मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों और टेस्ट मैच की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को सिडनी (एनएसडब्ल्यू की राजधानी) लाने के रास्ते तलाश रहा है जिससे वह भारी वित्तीय नुकसान से बच सके। देखें, क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खिलाड़ियों को हवाई मार्ग से लाया जा सकता है जिससे खेल प्रशासक, खिलाड़ी और कोच असुरक्षित माहौल से बच सके।’ सीए ने कहा कि सीरीज के आयोजन को सुरक्षित तरीके से करने के लिए सभी संभव उपायों को तलाशा जाएगा। सीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘हमारा जैव-सुरक्षा एवं संचालन दल स्थिति पर नजर रखे हुए है। वे आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों, कोचों और और सहयोगी दल के सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे है।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में 27 नवंबर को खेला जाना है। इसके बाद 29 नवंबर और 2 दिसंबर को सीरीज के बाकी वनडे मैच खेले जाएंगे। फिर 4, 6 और 8 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी जिसका चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा। (एजेंसी से इनपुट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36YmPNh
No comments:
Post a Comment