विराट कोहली से न लें 'पंगा', स्टीव वॉ ने दी ऑस्ट्रेलिया टीम को सलाह - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 6, 2020

विराट कोहली से न लें 'पंगा', स्टीव वॉ ने दी ऑस्ट्रेलिया टीम को सलाह

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Smith) ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से वाकयुद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है क्योंकि उनका कहना है कि इससे कोहली (Kohli) और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जाएगी। बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल (Adilede Oval) पर दिन-रात के मैच से शुरू होगी। इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए होगी। वॉ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘छींटाकशी से विराट कोहली (Virat Kohli) को कोई परेशानी नहीं होगी। महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता। इसलिए इससे दूर ही रहें।’ उन्होंने कहा, ‘इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है।’ ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे () पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती। वॉ (Waugh) ने कहा, ‘कोहली (Virat Kohli) विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है। पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और वह आमने सामने थे जिसमें स्मिथ (Steve Smith) तीन शतक लगाकर आगे रहे। यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा।’ उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली (Virat Kohli) अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी। उन्होंने कहा, ‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी। वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे। वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Ice1u5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages