नई दिल्लीटेनिस की दुनिया का सबसे बड़ा नाम और विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी () ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नडाल 1000 एटीपी (1000 ATP Match) टूर मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। स्पेन के इस खिलाड़ी ने पेरिस मास्टर्स में हमवतन फेलिसियानो लोपेज पर 4-6,7-6,6-4 से हराकार ये रेकॉर्ड बनाया। पिछले महीने 13वीं बार फ्रेंच ओपन जीतकर रोजर फेडरर के सर्वाधिक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी के बाद नडाल का यह पहला मैच था। नडाल से पहले 1000 मैच जीतने के विनिंग क्लब में जिम्मी कोन्नोर्स (1274-283), रोजर फेडरर (1242-71) और इवान लेंडल (1068-242) का नाम शुमार है। एटीपी वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा, ‘1000 मैच जीतने का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं। इसका मतलब है कि मैंने लंबे समय तक अच्छी टेनिस खेली है। इस आंकड़े पर पहुंचने का मतलब है कि मैं काफी वर्षों से अच्छा खेल रहा हूं। यह ऐसी चीज है जो मुझे खुशी देती है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mXwtG1
No comments:
Post a Comment