भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में खतरनाक बैट्समैन की एंट्री, जड़े हैं लगातार दो दोहरे शतक - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 12, 2020

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में खतरनाक बैट्समैन की एंट्री, जड़े हैं लगातार दो दोहरे शतक

नई दिल्लीभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया गया। इस 17 सदस्यीय टीम में () नाम के खिलाड़ी को शामिल किया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा दांव माना जा रहा है। दरअसल, यही वह खिलाड़ी है, जिसने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े हैं। शेफील्ड शील्ड में दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक बनाए थे। उन्होंने विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 255 रन, जबकि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन की पारी खेली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 22 वर्षीय बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज कर सकता है। बता दें कि दो दोहरे शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने वकालत की थी। फर्स्ट क्लास रेकॉर्ड की बात करें तो पुकोवस्की का खेल दमदार रहा है। उन्होंने 22 मैचों में 55.48 की औसत और 50.70 की स्ट्राइक रेट से 1720 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 255 रहा है। इस दौरान उनके नाम 6 शतक और 5 अर्धशतक हैं। लिस्ट-ए की बात करें तो उनके नाम 12 मैचों में 26.40 की औसत 264 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), सीन एबोट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर। ऑस्ट्रेलिया ए टीम: सीन एबोट, एस्टोन एगर, जो बर्न्स, जैकसन बर्ड, एलेक्स कारे, हैरी कोन्वे, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, निक मेडिंसन, मिशेल मार्श (फिट होने पर), माइकल नासिर, टिम पेन, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्कीटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वेपसन।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32UUqXd

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages