AUS का यह खिलाड़ी देगा देगा भारत को टेंशन, पोटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 23, 2020

AUS का यह खिलाड़ी देगा देगा भारत को टेंशन, पोटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली महान बल्लेबाज का मानना है कि हरफनमौला एक साल पहले की तुलना में ‘पांच गुना बेहतर’ खेल रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ‘फिनिशर’ सहित ‘कई भूमिकायें’ निभा सकते हैं। स्टोइनिस ने हाल में संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते हुए 352 रन बनाने के साथ 13 विकेट चटकाये जिसके कोच पोंटिंग थे। भारत के खिलाफ टीम में शामिलमार्कस स्टॉयनिस भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं। पोंटिंग ने कहा कि एलेक्स कैरी ने आईपीएल के दौरान मार्कस स्टॉयनिस के अंदर आये शानदार बदलाव के बारे में बताया। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू से कहा, ‘वह आईपीएल के लिये पहुंचा जिसमें वह सीधे इंग्लैंड से आया था, वह खुद में किये गये सुधारों को दिखाने के लिये काफी बेताब था। और उसके पहले कुछ नेट सत्र के बाद ही मैं बता सकता था। ’ पोंटिंग ने की तारीफउन्होंने कहा, ‘पिछले दो वर्ष उसके साथ काफी समय बिताने के बाद, मैंने जब उसे आईपीएल में देखा तो मुझे लगा कि वह 12 महीने पहले की तुलना में पांच गुना बेहतर हो गया था। इकतीस वर्षीय स्टॉयनिस को पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उसने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत सफल वापसी की जिसमें उन्होंने एक ही सत्र में 705 रन जोड़े और साथ ही टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत नाबाद 147 रन का स्कोर भी बनाया। फिनिशर के तौर पर साबित कियापोंटिंग ने कहा कि मार्कस स्टॉयनिस ने खुद को फिनिशर के तौर पर साबित किया है लेकिन उनका मानना है कि उसे पारी का आगाज करना चाहिए। पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली या फिर वह टी-20 क्रिकेट में जिस भी टीम के लिये खेलता है, उसके लिये उसे शीर्ष क्रम में खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि वह (फिनिशिंग की भूमिका) निभा सकता है। मल्टी रोल निभा सकता है स्टॉयनिस- पोंटिंगमुझे लगता है कि उसने साबित किया है कि वह अब कई विभिन्न भूमिकायें निभा सकता है। ’ उन्होंने कहा, ‘और मुझे लगता है कि उसे सफेद गेंद की टीम में जितनी ज्यादा जिम्मेदारी दी जायेंगी, वह उतना ही बेहतर भी होगा। देखेंगे कि भारत के खिलाफ अगले कुछ हफ्तों में क्या होता है। लेकिन अगर उसे इसमें ठीक मौका मिला तो मुझे लगता है कि वह प्रत्येक को प्रभावित कर लेगा। ’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Hs153n

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages