ओलिंपिक क्वालिफाइ कर चुके बॉक्सर लेंगे यूरोप में ट्रेनिंग, मेरीकॉम नहीं जाएंगी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 7, 2020

ओलिंपिक क्वालिफाइ कर चुके बॉक्सर लेंगे यूरोप में ट्रेनिंग, मेरीकॉम नहीं जाएंगी

नई दिल्लीछह बार की विश्व चैंपियन एम सी मेरीकॉम और दो अन्य खिलाड़ियों को छोड़कर ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके भारतीय मुक्केबाज तोक्यो खेलों की तैयारियों के लिए इटली और फ्रांस में 52 दिन के ट्रेनिंग-कम-टूर्नमेंट दौरे के लिए अगले हफ्ते रवाना होंगे। मेरीकॉम इस समय डेंगू से उबर रही हैं और उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते कम से कम इस साल विदेश की यात्रा से इनकार कर दिया। यूरोप का दौरा 15 अक्टूबर से शुरू होगा। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने कहा, ‘मैं डेंगू के कारण पिछले दो हफ्तों से बीमार हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं लेकिन यात्रा नहीं करूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली में रहूंगी और यहीं ट्रेनिंग करूंगी। जहां तक ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की बात है तो अगले साल देखेंगे, तब तक शायद कोविड-19 का टीका भी आ जाएगा।’ दस पुरुष और छह महिला मुक्केबाजों सहित सहयोगी स्टाफ का कुल 28 सदस्यीय दल इस दौरे पर जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 1.31 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि मंजूर की है। ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले नौ मुक्केबाजों (कुल पांच पुरुष और चार महिलाएं) में से छह इस दौरे पर जाएंगे जो अमित पंघाल (52 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (+91 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) हैं। विकास कृष्ण (69 किग्रा) अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और मनीष कौशिक चोट से उबर रहे हैं। मेरीकॉम के साथ ये दोनों भी इस दौरे पर नहीं जाएंगे। टीम 15 अक्टूबर से पांच दिसंबर तक 52 दिन के लिए इटली के असिसी में ट्रेनिंग करेगी। दल में से 13 मुक्केबाज फ्रांस के नानतेस में 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले एलेक्सिस वास्टिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में भाग लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘भारत ने अभी तक जिन चार वर्गों में कोटा हासिल नहीं किया है, उन सभी चार वर्गो (पुरुष 57, 81 और 91 किग्रा तथा महिला 57 किग्रा) के मुक्केबाज भी यात्रा करने वाले दल का हिस्सा होंगे।’ उनके साथ आठ पुरुष और चार महिला कोच और सहयोगी स्टाफ जाएंगे। मुक्केबाज अगस्त से पटियाला में लगे राष्ट्रीय शिविर में बायो-बबल में ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन कोविड-19 वायरस के कारण उन्हें किसी जोड़ीदार के साथ अभ्यास करने से रोक लगायी हुई थी। भारतीय मुक्केबाजों के लिए तोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने के लिए अंतिम टूर्नमेंट अगले साल विश्व ओलिंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगा। राष्ट्रीय कोच सी एक कुटप्पा ने कहा, ‘पिछले साल इसी समय हम अपने टूर्नमेंट फिटेनस के शिखर पर थे और विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे और कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। सरकार का इस दौरे को मजूंरी देने के लिए आभार। मुक्केबाज खुश हैं, वे टूर्नमेंट और ट्रेनिंग चाहते थे। वे देखना चाहते थे कि वे यूरोपीय मुक्केबाजों के सामने किस स्तर पर हैं। विदेशी दौरे से उन्हें यूरोप के टूर्नमेंट का बेहतर आइडिया मिल जाएगा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Sz9eF9

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages