किसके कहने पर IPL में खेलने UAE पहुंचे स्टोक्स? खुद बताया - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 7, 2020

किसके कहने पर IPL में खेलने UAE पहुंचे स्टोक्स? खुद बताया

लंदनइंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर आईपीएल में धमाल मचाने को तैयार हैं और वह यूएई पहुंच चुके हैं। स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स से खेलते नजर आएंगे। वह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए न्यूजीलैंड में थे। स्टोक्स ने बताया कि उनके बीमार पिता ने ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिए क्रिकेट में वापसी करने को कहा। स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच से हट गए थे। वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास चले गए थे जो मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित हैं। पढ़ें, अपने परिवार के साथ पांच सप्ताह बिताने के बाद राजस्थान रॉयल्स से अनुबंधित स्टोक्स संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए और अभी आइसोलेशन में हैं। स्टोक्स ने डेली मिरर में अपने कॉलम में लिखा, ‘क्राइस्टचर्च में अपने पिता, मां और भाई को अलविदा कहना बहुत मुश्किल था। यह परिवार के रूप में हमारे लिए बेहद मुश्किल समय है लेकिन हमने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी बाहरी प्रभाव से नहीं बल्कि परिवार के तौर पर इस निर्णय पर पहुंचने के बाद मैं अपने माता पिता के प्यार और आशीर्वाद से ही खेलने के लिए रवाना हुआ।’ इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में अपने माता पिता के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘मुझ पर जो जिम्मेदारियां हैं उनको लेकर मेरे पिता हमेशा सजग रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो काम है उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है तथा एक पिता और पति के रूप में भी मेरे कर्तव्य हैं।’ न्यूजीलैंड में जन्में इस 29 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘हमने इस पर काफी विचार विमर्श किया और हम इस फैसले पर पहुंचे कि मुझे अब अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उसके बाद मैं क्लेर और बच्चों के पास लौट जाऊंगा।’ स्टोक्स ने आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले हैं और 1 शतक, 1 अर्धशतक की मदद से कुल 635 रन बनाए हैं। (एजेंसी से इनपुट)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Gp3agb

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages