![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78533888/photo-78533888.jpg)
नई दिल्लीदिग्गज महिला पहलवान ने बुधवार को हरियाणा के खेल विभाग में उप निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें इसी साल 30 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने एक अखबार को बताया कि राजनीति में सक्रिय तौर पर भाग लेने और बिहार में विधानसभा चुनावों के अलावा बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव में कैंपेन करने के चलते यह फैसला किया। बबीता और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को इसी साल राज्य के खेल विभाग में उप निदेशक पद पर नियुक्त किया गया था। पढ़ें, 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन बबीता ने दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर पिछले साल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। हरियाणा पुलिस में डीएसपी बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट और उनकी जिंदगी पर आधारित आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बनी थी। इसमें उनके पिता महावीर फोगाट की जिंदगी को भी दर्शाया गया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36LYU5b
No comments:
Post a Comment