![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78534690/photo-78534690.jpg)
ब्रिस्बेनऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने अपने दमदार खेल की बदौलत वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में लगातार 21 मैच जीत लिए हैं। उसने बुधवार को न्यूजीलैंड को 232 रन से हराया और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 21वीं जीत दर्ज कर दिग्गज की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के 2003 के रेकॉर्ड की बराबरी की। कप्तान मेग लैनिंग के आखिरी मैच में नहीं खेल पाने और स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड पर वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पढ़ें, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने भी इस मौके पर टीम को बधाई दी। पॉन्टिंग की टीम ने पांच महीने के अंदर लगातार 21 वनडे में जीत दर्ज की थी जिनमें साउथ अफ्रीका में 2003 में खेला गया वर्ल्ड कप भी शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 29 अक्टूबर 2017 को इंग्लैंड से हारने के बाद कोई वनडे नहीं गंवाया है। उसने भारत के खिलाफ मार्च 2018 में जीत से अपने विजय अभियान की शुरुआत की और इस बीच पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतीं। लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पॉन्टिंग की टीम के रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए हालांकि इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने की संभावना नहीं है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे पर जाने की संभावना भी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पांच विकेट पर 325 रन बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी। लैनिंग के चोटिल होने के कारण कप्तानी का दायित्व संभाल रहीं सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स ने 104 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाए और एलिसा हीली (87 गेंदों पर 87 रन, 13 चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 93 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से केवल एमी सैटरवेट (41) और मैडी ग्रीन (22) ही दोहरे अंकों में पहुंची। कप्तान सोफी डिवाइन पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। लैनिंग ने ट्रोफी हासिल करने के बाद कहा, ‘बड़ी जीत से अंत करना शानदार है। लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज करना शानदार है और हमें इस पर वास्तव में गर्व है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3d7Impa
No comments:
Post a Comment