मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली 3 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज को स्थगित कर दिया है। टी20 मैचों का आयोजन टाउन्सविल, केर्न्स और गोल्ड कोस्ट में क्रमश: 4, 6 और 9 अक्टूबर को होना था। यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आयोजित हो रही थी लेकिन इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट को पिछले महीने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण स्थगित कर दिया गया जिसके बाद दोनों देश के बोर्ड ने टी20 सीरीज को भी स्थगित करने का फैसला किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ' के साथ मिलकर हम T20 सीरीज को स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं, जिसका आयोजन अक्टूबर में क्वीन्सलैंड में होना था।' बोर्ड ने कहा, 'यह सीरीज आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी सीरीज थी और अब इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 2021 या 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले ही किया जाएगा।' दोनों देशों के शीर्ष खिलाड़ी अब () में हिस्सा सकेंगे, जिसका आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया, जो रविवार से शुरू होनी थी। ऑस्ट्रेलिया को अब सितंबर की शुरुआत में इंग्लैंड का सीमित ओवरों का दौरा करना है लेकिन यह देखना होगा कि सीरीज का आयोजन होता है या नहीं। पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका ने सितंबर में होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था क्योंकि उसके खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त होंगे। वेस्टइंडीज सितंबर में 2 टेस्ट या 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी की उम्मीद कर रहा था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33kCm9P
No comments:
Post a Comment