नई दिल्ली नवभारत गोल्ड (navbharatgold.com) के 'डेली न्यूजकास्ट' बुलेटिन में उठने वाले मुद्दों पर हम हर हफ्ते एडिटर से सीधी बात का आयोजन करते हैं। इस बार मुद्दा 'आईपीएल की तैयारी' का था और NBT मुंबई के रेजिडेंट एडिटर सुंदर चंद ठाकुर के साथ मेहमान थे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ()। फेसबुक पर लाइव चैट के दौरान दहिया ने कहा कि आईपीएल कोरोनाकाल (Coronavirus in India) से जूझ रहे देशवासियों का मूड लिफ्ट करने में मदद करेगी। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के चीफ स्काउट दहिया के मुताबिक मौजूदा हालात में भारत का यूएई में आयोजन कराना बहुत ही साहसिक फैसला है। खिलाड़ियों को 0 से करनी होगी शरुआत उन्होंने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'यूएई में परिस्थितियां ठीक हैं और वहां आईपीएल का आयोजन सफल रहेगा। दुनिया के हर देश ने कोरोना काल में गतिविधियों की शुरुआत खेल से ही की है। मुझे पूरा यकीन है कि आईपीएल के आयोजन से भारत में भी लोगों को इस महामारी की मानसिक पीड़ा से उबरने में मदद मिलेगी। हालांकि खिलाड़ियों को शून्य से शुरुआत करनी होगी क्योंकि पेशेवर खिलाड़ियों के लिए चार महीने तक मैदान से दूर रहना बहुत बड़ी बात होती है।' बोलते नहीं कर दिखाते हैं धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पिछले 15 महीनों से मैदान से दूर हैं। दहिया से जब पूछा गया कि इस आईपीएल के लिए वह कितने तैयार होंगे तो उनका जवाब था, 'धोनी ऐसे इंसान हैं जो ज्यादा कुछ बोलते नहीं, बस करके दिखाते हैं। मुझे जो पता चला है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से कहा है कि टीम को कम से कम एक महीने पहले यूएई ले जाया जाए। इससे जाहिर होता है कि वह तैयारी में लगे हुए हैं। जहां तक मैच फिट होने की बात है तो बड़े खिलाड़ियों को इसके लिए ज्यादा समय नहीं चाहिए होता है। एक हफ्ते की तैयारी में भी वह लय हासिल कर सकते हैं। धोनी अभी भी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं।' खिताब की दावेदार होगी दिल्ली कैपिटल्स दहिया से जब दिल्ली कैपिटल्स की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम ने पिछले सीजन में काफी अच्छा किया था। इस बार घरेलू खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है, जिससे टीम के खिताब जीतने की संभावना भी बढ़ गई है। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2DtHb5V
No comments:
Post a Comment