कराचीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहना भी उनकी टीम के लिए जीत की तरह ही होगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट साउथैम्पटन में बुधवार से खेला जाना है। अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके से कहा, ‘इंग्लैंड में हालात काफी मुश्किल हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मुझे अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं और यह सीरीज ड्रा भी रहती है तो वह जीत से कम नहीं होगा।’ पढ़ें, उन्होंने कहा कि मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक, बल्लेबाजी कोच यूनुस खान, गेंदबाजी कोच वकार युनूस और स्पिन कोच मुश्ताक अहमद को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है। 40 वर्षीय अफरीदी ने कहा, ‘इस तरह का प्रबंधन होना हमारे टीम के लिए काफी फायदेमंद है। मुझे यकीन है कि इन पूर्व दिग्गजों के रहते टीम को अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा।’ पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले अफरीदी ने कहा कि उन्हें बाबर आजम से कुछ अच्छी पारियों की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘वह काफी प्रतिभाशाली हैं और मुझे नहीं लगता कि उन पर कप्तानी का दबाव होगा। उनके खेल में सुधार आया है और चुनौतियां उन्हें पसंद हैं। वह आने वाले समय में अकेले दम पर पाकिस्तान को मैच जिताएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के साथ मैदान पर उनकी नोक झोंक होती रही है लेकिन उन्हें वही छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इन चीजों का रोजमर्रा की जिंदगी पर असर नहीं होना चाहिए। मैदान के बाहर हमें अच्छे दोस्त रहना चाहिए।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2DhTaDN
No comments:
Post a Comment