नई दिल्लीइंग्लैंड के क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नै सुपर किंग्स के साथ बिताए गए अपने दो साल को याद किया है। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि किस तरह प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रति उनके प्यार ने सीएसके के कप्तान के साथ संबंधों को मजबूत किया। वह धोनी के रूम में जाकर इस क्लब के फुटबॉल मैच भी देखते थे। बिलिंग्स ने घरेलू क्रिकेट पर अपना ध्यान लगाने के लिए पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था। वह 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण का हिस्सा नहीं होंगे। पढ़ें, 29 वर्षीय बिलिंग्स ने क्रिकबज से कहा, ‘दिग्गजों का अनुभव, विदेशी खिलाड़ी, स्थानीय खिलाड़ी सभी के साथ खूब मजा आया। धोनी से कोई बड़ा स्टार नहीं। मेरे लिए उनके दिमाग को जानना और जो माहौल वह बनाते हैं, उसको सीखना शानदार रहा।’ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह और धोनी मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बहुत बड़े फैन हैं। करियर में अब तक 17 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके बिलिंग्स ने कहा कि टीम के सभी यूनाइटेड क्लब के फैंस धोनी के कमरे में फुटबॉल मैच देखा करते थे। उन्होंने कहा, ‘धोनी मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बड़े फैन हैं। मैं भी हूं। अगर कुछ मैनचेस्टर के फैंस होते थे, तो वह मुझे जरूर बुलाते थे। जब भी मैनचेस्टर टीम का मैच होता था, तो हम धोनी के कमरे में जाकर मैच देखते थे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।’ (खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Pkgymu
No comments:
Post a Comment