अख्तर बोले, .. तो सहवाग को होटल तक पीटता - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 2, 2020

अख्तर बोले, .. तो सहवाग को होटल तक पीटता

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार ने एक बार दावा किया कि पूर्व भारतीय ओपनर ने उनसे 'बाप-बेटा' जैसा कुछ नहीं कहा था। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। सहवाग ने बाद में कहा था कि उन्होंने दिग्गज सचिन तेंडुलकर के चौका लगाने के बाद अख्तर से कहा था, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।' साल 2004 में मार्च-अप्रैल में इस टेस्ट मैच में सहवाग ने कहा था कि इस पारी के दौरान एक समय शोएब अख्तर उनसे परेशान होकर बार-बार छोटी गेंद फेंक रहे थे। अख्तर ने तब सहवाग को हुक शॉट खेलने को भी कहा था लेकिन तब भारतीय ओपनर ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर की तरफ इशारा कर दिया। सहवाग ने बाद में बताया था कि जैसे ही सचिन को अख्तर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, उन्होंने चौका लगा दिया और तब सहवाग ने उनसे कहा, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।' पढ़ें, अब करीब 16 साल बाद अख्तर ने इस दावे को झूठा बताया है। साथ ही कहा कि यदि सहवाग उनसे ऐसा कुछ कहते तो वह बच के कहां जाते। 'पाक पैशन' के एडिटर साज सादिक ने अख्तर के हवाले से लिखा, 'क्या वह (सहवाग) मुझसे ऐसा कुछ कहने के बाद बच पाते? क्या मैं उन्हें छोड़ देता। मैं उन्हें ग्राउंड पर पीटता और फिर टीम होटल में भी उन्हें नहीं छोड़ता।' इसके बाद अख्तर ने भी एक खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हां, यह पूरी तरह खुद से बनाई हुई कहानी है। मुझे यह बोलकर बचके जाना कहां था उन्होंने।' भारत और पाकिस्तान के बीच 28 मार्च 2004 से शुरू हुए उस टेस्ट मैच में सहवाग ने 309 रन बनाए थे, जबकि दिग्गज सचिन तेंडुलकर 194 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 675 रन बनाकर घोषित की। पाकिस्तान की पहली पारी 407 पर सिमटी और दूसरी पारी 216 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने इस मैच को पारी और 52 रन से जीता।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gmb6vh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages