तोक्यो में 3-4 पदक जीतेंगे भारतीय पहलवान: बजरंग - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 2, 2020

तोक्यो में 3-4 पदक जीतेंगे भारतीय पहलवान: बजरंग

मुंबईएशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारतीय पहलवानों के बेहतर प्रदर्शन करने और पदक जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। स्टार पहलवान का मानना है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन ने दिखा दिया है कि वे अच्छी फॉर्म में हैं। पूनिया ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ ऑनलाइन लाइव चैट शो के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि तोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती में हम तीन से चार पदक जीत सकते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलिंपिक से भी ज्यादा मुश्किल थी, लेकिन हमने वहां शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय पहलवान टॉप फॉर्म में हैं, जोकि उन्हें तोक्यो में पदक का दावेदार बनाता है।’ पढ़ें, तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन इस साल होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पूनिया (कांस्य, 65 किग्रा) के अलावा दीपक पूनिया (रजत, 86 किग्रा), विनेश फोगाट (कांस्य, 53 किग्रा) और रवि कुमार दहिया (कांस्य, 57 किग्रा) ने भी कजाकिस्तान में 2019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर तोक्यो के लिए क्वॉलिफाइ किया था। हरियाणा के 26 वर्षीय रेसलर पूनिया ने अपने मौजूदा 65 किग्रा भार वर्ग को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि 65 किग्रा, दुनिया में मुश्किल वर्ग है। कोई पहलवान नहीं है, जो विश्व चैंपियनशिप में खिताब या ओलिंपिक में पदक जीतने में सफल रहा है। हर एडिशन में हमेशा एक नया चैंपियन बनकर उभरता है। इस भारवर्ग में काफी मजबूत पहलवान हैं, जो अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकते हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gsDLyY

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages