नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने सोमवार को निवर्तमान स्पॉन्सर नाइकी की जगह लेने के लिए टेंडर के जरिए टीम के किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री साझेदारी (Official Sales Partner) के अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। टीम की मौजूदा ड्रेस और जर्सी के अधिकार नाइकी के पास थे जिसका अनुबंध अगले महीने समाप्त होने वाला है। स्पोर्ट्स ड्रेस की इस दिग्गज कंपनी ने बीसीसीआई के साथ 30 करोड़ की रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये में चार साल का करार किया था। आमंत्रित निविदा (आईटीटी) के तहत जीतने वाले बोलीदाता के पास किट प्रायोजक और/या आधिकारिक बिक्री भागीदार तथा इससे संबंधित विभिन्न अधिकार (जैसा कि आईटीटी में परिभाषित किया गया है) होंगे। पढ़ें, बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘पात्रता आवश्यकताओं और दायित्वों सहित बोलियों के सब्मिशन और मूल्यांकन को नियंत्रित करने वाले नियम और शर्तें आईटीटी में निहित हैं जो एक लाख रुपये की टेंडर फीस के भुगतान की प्राप्ति पर तीन अगस्त, 2020 से उपलब्ध होंगे।’ आईटीटी 26 अगस्त तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘बीसीसीआई बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। सिर्फ आईटीटी खरीदने से बोली लगाने का अधिकार नहीं मिलेगा, लेकिन बोली लगाने वाले को बोली लगाने के इच्छुक व्यक्ति / संस्था के नाम पर आईटीटी खरीदना होगा।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33mshJm
No comments:
Post a Comment