नई दिल्लीदिग्गज ऑलराउंडर () ने () की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान मास्टर ब्लास्टर () को एक चैलेंज दिया था। युवराज सिंह ने स्टे ऐट होम मुहिम के तहत अपना एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में युवी अपने बैट के ऐज से बॉल के साथ नॉकिंग करते दिख रहे थे। जवाब में सचिन तेंडुलकर ने आंख पर पट्टी बांधकर ऐसा किया और उन्हें भी करने को कहा। इसके बाद युवराज सिंह ने बेलन पर नॉकिंग करने का वीडियो जारी किया था। हालांकि, अब उन्होंने बताया कि इस चैलेंज को पूरा करने में उन्हें कितना अभ्यास करना पड़ा। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मास्टर ब्लास्टर को चुनौती देने के पीछे के सभी ब्लूपर्स... उम्मीद है कि अगली बार आप मुझे एक आसान काम देंगे। वीडियो में युवी किचन में दिख रहे हैं और लगातार उस टास्क को पूरा करने में फेल होते दिख रहे हैं। वह इस टास्क को पूरा करने के लिए कभी दो बल्लों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कभी एक बैट को उल्टा करके नॉकिंग की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बेलन से नॉकिंग में उन्हें कामयाबी मिली थी। उल्लेखनीय है कि युवी ने सचिन के अलावा हरभजन सिंह और रोहित शर्मा को भी चैलेंज दिया था, जिसे इन तीनों दिग्गज क्रिकेटरों ने पूरा किया। बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। ऐसे में भारतीय खेल जगत की हस्तियों ने लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित करने के मकसद से इस मुहिम की शुरुआत की थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2WOYHYU
No comments:
Post a Comment