नई दिल्लीस्प्रिंटर और तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic Games) की पदक की उम्मीद () (Coronavirus) महामारी संकट के बीच प्रतियोगिता में लौटने वाली पहली भारतीय ऐथलीट बन गई हैं। 29 वर्षीय नंदा जमैका में एमवीपी ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग कर रही हैं। उन्होंने एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 11.78 सेकंड का समय निकाला। नंदा के अलावा इस इवेंट में ओलिंपिक में हिस्सा ले चुके कुछ और ऐथलीट्स ने भी थे। इनमें दो बार की ओलिंपिक चैंपियन एलीने थॉम्पसन हेराह और शेली एन फ्रेजर प्रीस ने भी भाग लिया। महिलाओं की 100 मीटर इवेंट में क्वॉलिफाइंग मानक 11.15 सेकंड है, लेकिन अगर नंदा इस मानक को हासिल कर भी लेती तो वह ओलिंपिक क्वॉलिफाई नहीं कर पाती। दरअसल, विश्व ऐथलेटिक्स ने नवंबर तक ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट को स्थगित कर रखा है। नंदा ने 2008 में पुणे में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में 4 गुणा 400 मीटर रिले टीम में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा वह 2016 रियो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जहां वह अपने हीट में छठे स्थान पर रही थीं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZRNHfd
No comments:
Post a Comment