हिमा दास ने कोरोना वॉरियर्स को डेडिकेट किया गोल्ड मेडल - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 25, 2020

हिमा दास ने कोरोना वॉरियर्स को डेडिकेट किया गोल्ड मेडल

नई दिल्लीभारतीय महिला ऐथलीट ने जकार्ता एशियन गेम्स-2018 में चार गुणा 400 स्पर्धा में जीते गए 'अपग्रेडेड' गोल्ड मेडल को कोविड वॉरियर्स को डेडिकेट किया है।हाल ही में भारत की मिक्स्ड रिले टीम के सिल्वड मेडल को गोल्ड में बदल दिया गया जिस टीम की हिमा भी सदस्य थीं। हिमा ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। हिमा ने लिखा, ‘मैं एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के अपग्रेडेड गोल्ड मेडल को पुलिस, डॉक्टरों और बाकी के को समर्पित करना चाहती हूं जो निस्वार्थ भाव से इस कोविड-19 के मुश्किल दौर में हमारी सुरक्षा और स्वास्थ का ध्यान रख रहे हैं। सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान।’ पढ़ें, स्वास्थ मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोविड-19 के 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें से 31,388 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि 8,49,432 लोग रिकवर हो गए हैं। इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4.5 लाख से ज्यादा है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 2018 में हुए एशियाई खेलों में भारत की मिक्स्ड रिले टीम का रजत पदक स्वर्ण में बदल गया था। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। पढ़ें, चार गुणा 400 मिश्रित रिले में मोहम्मद अनस, एमआर पूवाम्मा, हिमा दास, आरोकिया राजीव की भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी। पहला स्थान बहरीन के नाम रहा था, लेकिन उस टीम के सदस्य केमी आडेकोया पर ऐथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने डोप टेस्ट में फेल हो जाने पर चार साल के लिए निलंबित कर दिया है, जिसके कारण उनसे यह स्वर्ण पदक छिन गया और भारत का मेडल गोल्ड में तब्दील हो गया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jGaNO3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages