आकाश दासगुप्ता, नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान को लेकर एक सवाल करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में चल रहा है, क्या वह वापसी करेंगे या नहीं? भारत और दुनियाभर में उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि तीनों आईसीसी ट्रोफी (2007 वर्ल्ड टी20, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रोफी) जीतने वाले धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए देखने को मिलेगा। 39 वर्षीय धोनी ने पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हार के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। पहले तो ज्यादातर लोगों को लगा कि वह सिर्फ एक ब्रेक लेना चाहते हैं लेकिन ऐसी खबरें भी थीं उन्हें कुछ चोट भी हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए रांची में नेट्स में प्रैक्टिस भी की, लेकिन उन्होंने एक के बाद एक सीरीज में खुद को अनुपलब्ध बताना जारी रखा जिसके बाद सवाल खड़े होने लगे कि क्या वह रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले हैं? पढ़ें, अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप को आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया है और पूरी उम्मीद है कि उस विंडो को आईपीएल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि यह ब्रेक धोनी के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से कहा, 'ऐसा लग रहा है कि फिलहाल भारतीय चयनकर्ता ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका देने जा रहे हैं। अगर धोनी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन दोनों के लिए मुश्किल होगी लेकिन अगर वह अच्छा नहीं करते हैं तो शायद उनके लिए दरवाजा बंद हो सकता है।' पढ़ें, जोंस ने आगे कहा, 'यह ब्रेक धोनी के लिए शानदार हो सकता है। वास्तव में ब्रेक उनके लिए काफी अच्छा रहा है, अगर वह वापसी करना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है तो ब्रेक के बाद वापसी करना ज्यादा मुश्किल होता है।' जब धोनी ने चेन्नै सुपर किंग्स के कैंप में वापसी की तो फैंस की उम्मीद जगी कि यदि वह आईपीएल में अच्छा करते हैं तो टीम इंडिया में भी उनकी वापसी हो सकती है। हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि धोनी यदि आईपीएल में बेहतर करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। वहीं, पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि धोनी को वापसी के लिए खुद को साबित करना होगा। देखें, करियर में 11 टेस्ट और 7 वनडे शतकों के साथ 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले जोंस ने कहा, 'वह (धोनी) एक सुपरस्टार हैं। वह 'महान' हैं। मैंने हमेशा महान लोगों के साथ महसूस किया है कि उन्हें वह करने देना है, जो वे करना चाहते हैं।' बीसीसीआई ने इसी साल जनवरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी उन्हें बाहर कर दिया था। जब धोनी ने फैसला किया कि वह अब टेस्ट खेलना जारी नहीं रखना चाहते, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी, जब वह 2014 में टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तानी कर रहे थे। 'फिनिशर' के बारे में जोंस ने कहा, 'भारत की सबसे बड़ी समस्या अब भी एक फिनिशर है। आपका फिनिशर कौन है? - हां। बस आपको संतुलन जरूरी है।' धोनी को मिस्टर फिनिशर भी कहा जाता है और उन्होंने कई बार मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32WGzjX
No comments:
Post a Comment