लंदनलिवरपूल को 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग का चैंपियन बनाने वाले कप्तान को फुटबॉल लेखकों ने शुक्रवार को इंग्लैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा के लिए पैसे जुटाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई थी। हेंडरसन ने फुटबॉल लेखक संघ (एफडब्ल्यूए) की ओर से दिए जाने वाले इस सम्मान के लिए मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रुएन को पछाड़ा। बुधवार को प्रीमियर लीग की ट्रोफी उठाने वाले हेंडरसन ने कहा, ‘मैं इसके लिए शुक्रगुजार रहूंगा। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपने दम पर इसे स्वीकार नहीं कर सकता हूं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने इस सत्र या अपने पूरे करियर के दौरान कुछ अकेले हासिल किया है। बहुत सारे लोगों ने मेरी मदद की, इसमें मेरी मौजूदा टीम के साथियों ने सबसे ज्यादा सहयोग किया। वे अविश्वसनीय हैं और मैं जितना मैं इसके लायक हूं, वे भी उतना ही हैं।’ इस पुरस्कार की शुरुआत 1948 में हुई थी जो दुनिया में सबसे पुराना व्यक्तिगत फुटबॉल पुरस्कार है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3eVz135
No comments:
Post a Comment