नई दिल्ली () के चेयरमैन (Parth Jindal) को लगता है कि (IPL) कोविड-19 (Covid- 19) महामारी से जूझ रहे देश में लोगों का उत्साह बढ़ाने में काफी बड़ी भूमिका अदा करेगा। उन्होंने जल्द ही इसके ‘लाइव ऐक्शन’ की वापसी की उम्मीद जताई। को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन इस महामारी के चलते यह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। जिंदल ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ‘लाइव चैट’ के दौरान कहा, 'कोविड-19 ने 'लाइव' खेलों को मुश्किल दौर में पहुंचा दिया है, विशेषकर प्रशंसकों के लिहाज से। ‘लाइव’ खेलों की इस तरह की जरूरत कभी भी महसूस नहीं की गई और लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह अहमियत रखता है।' उन्होंने कहा, 'वैश्विक रूप से, ऐसे भी कई देश हैं, जो इस महामारी से भारत से ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वे धीरे धीरे अपनी राष्ट्रीय लीग जैसे इंग्लैंड में प्रीमियर लीग (EPL) और जर्मनी में बुंदेसलीगा बहाल कर रहे हैं। अमेरिका में भी एनबीए की बहाली की बातें शुरू हो गई हैं। मुझे लगता है कि देश का उत्साह बढ़ाने में आईपीएल की बड़ी भूमिका हो सकती है।' ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में कराया जा सकता है, जो विंडो टी20 वर्ल्ड कप के लिए निर्धारित है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Ma4Ysk
No comments:
Post a Comment