बगैर दर्शकों के ही सही पर IPL होना चाहिए: शिखर धवन - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 24, 2020

बगैर दर्शकों के ही सही पर IPL होना चाहिए: शिखर धवन

हिंडोल बसु, नई दिल्ली क्रिकेट फैन्स के लिए इन दिनों लाख टके का सवाल यही है कि क्या इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का आयोजन होगा? आईपीएल हुआ तो फिर टी20 वर्ल्ड कप () का क्या होगा? क्या दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप शेड्यूल से इसे रिप्लेस कर सकेगी? अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 4000 करोड़ का नुकसान होगा। अगर आईपीएल को भारत सरकार से हरी झंडी मिल भी जाती है, तो भी क्या यह टूर्नमेंट हर बार की तरह देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित हो पाएगा या फिर कहीं विदेश में आयोजित होगा। घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) के वैश्विक संक्रमण के चलते भारतीय क्रिकेटर्स बीते दो महीनों से अपने घरों में कैद हैं। अब वे भी कुछ क्रिकेट ऐक्शन के लिए छटपटा रहे हैं। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज () ने गुड़गांव के अपने घर से श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज से वेब चैट के दौरान यह उम्मीद जताई की आईपीएल का आयोजन इस साल संभव है। टीम इंडिया के गब्बर ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह पूरी दुनिया में पॉजिटिविटी का संचार करेगा। धवन ने कहा, 'उम्मीद है कि इस साल आईपीएल का आयोजन होगा। अगर ऐसा होता है तो यह अच्छा होगा... बिल्कुल इसके लिए हमें अपनी सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का ध्यान रखना होगा और कोरोना के खिलाफ जो भी सुरक्षा के मानक हैं उनका पालन भी करना होगा।' इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा, 'इसका आयोजन होना ही चाहिए क्योंकि यह हमारे (भारत) लिए अच्छा होगा। यह दुनिया भर में सकारात्मकता का संचार करेगा। अभी हम देखें तो हमें सिर्फ और सिर्फ कोरोना से जुड़े समाचार मिलते हैं। ऐसे में यब बहुत जरूरी है कि खेल गतिविधियां एक बार फिस से शुरू हों, जिससे की यह निराशाजनक वातावरण बदला जा सके।' 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा, 'एक बार जब हम मैदान पर वापसी करेंगे तो हम सभी अपने प्रदर्शन को लेकर भूखे होंगे और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह सभी के लिए बेहतर साबित होगा। जब हम खेलते हैं तो हमेशा अच्छा ही महसूस करते हैं।' आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने कहा, 'बिना दर्शकों के आईपीएल खेलना कोई आदर्श स्थिति तो नहीं होगी, लेकिन अगर ऐसे ही खेल दोबारा शुरू हो सकते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2A0Xg13

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages