धोनी देते हैं क्रिकेटरों को नई जिंदगी: ड्वेन ब्रावो - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 21, 2020

धोनी देते हैं क्रिकेटरों को नई जिंदगी: ड्वेन ब्रावो

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर () ने पूर्व भारतीय कप्तान (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि जब कोई खिलाड़ी चेन्नै सुपर किंग्स () जॉइन करता है तो धोनी की कप्तानी में उसके करियर को नई जिंदगी मिल जाती है। साथ ही ब्रावो ने अपना, शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू का उदाहरण भी किया। बता दें धोनी की कप्तानी वाली फ्रैंचाइजी से ब्रावो 2011 में जुड़े थे। उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान कहा, 'चेन्नै सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में कई बेहतरीन कप्तान रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस, ब्रेंडन मैकलम माइक हसी और मैं खुद। हम सभी अपनी टीमों के बेहतरीन कप्तान रहे हैं, लेकिन जब कोई टीम में आता है तो उससे धोनी कहते हैं आप यहां हैं, क्योंकि आप योग्य हैं। आपको किसी को साबित करने जरूरत नहीं है। आप अपने प्राकृतिक खेल को खेलें।' उन्होंने धोनी को क्रिकेटरों का मसीहा बताते हुए कहा, 'जब कोई खिाड़ी सीएसके में आता है तो उसका करियर संवर जाता है। उसके करियर को नया मुकाम मिलता है। कुछ वर्ष पहले हमने शेन वॉटसन को देखा। मुंबई इंडियंस से आए अंबाती रायुडू को ही देख लीजिए। इन सभी का करियर किस तरह अपने नए मुकाम पर पहुंचा।' चेन्नै टीम के प्रमुख खिलाड़ी ब्रावो ने कहा- एमएस धोनी कभी किसी पर कोई प्रेशर नहीं बनाते हैं। क्रिकेट के बाहर वह अलग दिखते हैं, लेकिन जब वह टीम से जुड़े होते हैं तो खिलाड़ियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले होते हैं। वह ऐसा माहौल तैयार करते हैं कि सभी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने लगते हैं। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cRx9Iw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages