मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि बिग बैश लीग में खेलने को लेकर फैसला वह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखकर लेंगे क्योंकि अलग अलग प्रारूपों में लगातार एक साथ खेलकर वह दिमाग को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते। वॉर्नर ने कहा कि 2013-14 में टेस्ट क्रिकेट के बीच लगातार टी20 टूर्नमेंट खेलने का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मेरे सारे फैसले इस बात पर निर्भर करेंगे कि मैं इस सत्र में कितना खेल रहा हूं या यात्रा कर रहा हूं।’ वॉर्नर ने कहा, ‘यहां बैठकर कहना कि हां मैं खेलूंगा, बहुत आसान है। लेकिन मुझे देखना होगा कि साल के आखिर में क्या स्थिति रहती है। यह कार्यक्रम पर निर्भर होगा।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जनवरी में बीबीएल के लिए एक विंडो निकालने पर विचार कर रहा है। दूसरी ओर, कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल खेलों पर ब्रेक लगा हुआ है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2z89Qvy
No comments:
Post a Comment