नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भरोसेमंद बल्लेबाज (Rahul Dravid) की जमकर तारीफ की है। लतीफ ने कहा कि द्रविड़ ने भारत के लिए दबावभरी परिस्थितियों में जो जिम्मेदारी अदा की है वैसी शायद टीम इंडिया के लिए अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं निभा पाया है। द्रविड़ के दौर में टेस्ट हो या वनडे भारतीय टीम (Team India) उन पर खूब निर्भर करती थी। अपने (Caught Behind) में भारत की दीवार के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को लतीफ ने 'दीवारे-ए-चीन' करार दिया। लतीफ ने कहा कि वह सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर के दौर में खेले इसलिए उनका बेहतरीन प्रदर्शन कहीं न कहीं इन दिग्गज खिलाड़ियों की परछाई में आ जाता है। लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी थे, जो सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुए थे। राहुल द्रविड़ के धैर्य ने भारत को अनेकों बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला, जो बेजोड़ है। इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'राहुल द्रविड़ के खेल की छाप उनकी साझेदारियों से देखनी चाहिए। वह टीम इंडिया को तब संभालते थे, जब सचिन, गांगुली, सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी पारी की शुरुआत में ही आउट हो जाते थे। चाहे उनकी साझेदारी सचिन के साथ हो या गांगुली के साथ या फिर वीरेंदर सहवाग के साथ। राहुल द्रविड़ का साझेदार के रूप में हर जगह दिखाई देगा।' लतीफ ने उनके जेंटलमैन व्यक्तित्व की भी जमकर तारीफ की। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने द्रविड़ की भद्रता का एक उदाहरण शारजहां वनडे मैच का एक उदाहरण दिया। लतीफ ने बताया कि यह उनके वनडे करियर का दूसरा वनडे ही मैच था, जिसमें मुश्ताक की एक गेंद पर वह कॉट बीहाइंड हो गए। लेकिन वह आउट नहीं थे और मुश्ताक और उनकी (लतीफ) की गलत अपील के कारण उन्हें आउट दिया गया। इस मौके पर राशिद लतीफ ने द्रविड़ की कई बेमिसाल पारियों को याद किया। उन्होंने उन्हें टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट का कामयाब बल्लेबाज बताते हुए भारत के दूसरे खिलाड़ियों से उन्हें एक कदम आगे करार दिया। उन्होंने तकनीकी रूप से उनकी दक्षता और उनके शांत स्वभाव के खेल की तारीफ भी की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XF0aRb
No comments:
Post a Comment