नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर () ने हाल ही में प्रकाशित हुई अपनी किताब में () के हवाले से यह लिखा था कि भारत अपने () मिशन पर इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में जानबूझकर हारा था। बख्त ने बताया कि की इस हार का प्रमुख कारण पाकिस्तान था कि कहीं उसकी (भारत) जीत से उसे (पाकिस्तान) सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका न मिल जाए। इंग्लैंड के ऑलराउंड खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बख्त की इस बात का खंडन किया है। सिकंदर बख्त ने अपनी किताब का हवाला देते हुए टीम इंडिया पर इंग्लैंड से जानबूझकर हारने का यह आरोप लगाया था। अपने आरोप को साबित करने के लिए इस पूर्व क्रिकेटर ने बेन स्टोक्स को कोर्ट किया था। लेकिन बख्त की जब इस बात ने मीडिया में जोर पकड़ा तो बेन स्टोक्स भी हैरान रह गए। उन्होंने बख्त के इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेबुनियाद बताया। इस इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सिकंदर बख्त के इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा, 'आप इसे ढूंढ नहीं पाएंगे क्योंकि मैंने कभी ऐसा कुछ कहा ही नहीं। इसे कहते हैं शब्दों को घुमाना या अटेंशन पाने का जरिया।' वर्ल्ड कप के अपने लीग मैच में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत बर्मिंगम में हुई थी। भारत यहां इंग्लैंड द्वारा मिली 338 रन की विशाल चुनौती को हासिल नहीं कर पाया था और इस मैच में उसे 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती तो संभवत: पाकिस्तान के पास इस टूर्नमेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन जाता।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZNAWTt
No comments:
Post a Comment