नई दिल्लीपूर्व क्रिकेटर ने सोमवार को कहा कि के नेतृत्व वाली भारतीय टीम उन्हें की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की याद दिलाती है। यह टीम हार की कगार से निकल कर जीत दर्ज करती है। मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘विराट की कप्तानी में भारतीय टीम का न्यू जीलैंड में प्रदर्शन मेरे लिए वैसा ही है जैसा इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम का था। टीम के तौर पर उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा है। इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने अक्सर हार की कगार पर पहुंच कर मैच जीत जाती थी। यह तभी संभव है जब आपका आत्मविश्वास काफी ज्यादा हो।’ क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मांजरेकर ने लोकेश राहुल की तारीफ की जो बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा रहे है। मांजरेकर ने कहा, ‘मेरे लिए इस सीरीज की खोज ‘बल्लेबाज कीपर’ लोकेश राहुल है। बेहद ही शानदार।’ पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘सैमसन और पंत के पास कौशल और ताकत है लेकिन उन्हें अपने खेल में विराट की तरह थोड़ा दिमाग लगाना है।’ भारत ने रविवार को पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात रन से जीतकर पहली बार इस प्रारूप में पांच मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ किया। यह हालांकि तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। टीम ने इससे पहले वेस्ट इंडीज को 2019 में 3-0 और ऑस्ट्रेलिया को 2016 में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था। कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी है जिनके नेतृत्व में टीम ने लगातार 11 घरेलू सीरीजओं में जीत दर्ज की और आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37TIdSW
No comments:
Post a Comment