रैंकिंग: जोकोविच फिर टॉप पर, निशाने पर फेडरर का रेकॉर्ड - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 3, 2020

रैंकिंग: जोकोविच फिर टॉप पर, निशाने पर फेडरर का रेकॉर्ड

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया ओपन का पुरुष एकल खिताब जीतने के साथ ही सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में रफेल नडाल को पछाड़कर एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में दूसरे वरीय जोकोविच ने 1-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की थी। उन्होंने आस्ट्रिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम को पांच सेट चले लगभग चार घंटे के मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। अपने 17वें ग्रैंड स्लैम खिताब है के साथ जोकोविच रैकिंग में शीर्ष पर 276वें सप्ताह की शुरुआत करेंगे। नडाल पिछले साल चार नवंबर को जोकोविच को हराकर पहला स्थान हासिल किया था। वह स्विट्लरलैंड के दिग्गज के शीर्ष पर रेकॉर्ड 310 सप्ताह के रेकॉर्ड से ज्यादा पीछे नहीं है। अगर वह पांच अक्टूबर तक रैंकिग में शीर्ष पर रहते है तो फेडरर का रेकॉर्ड तोड़ देंगे। फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है जिनके नाम 7130 अंक है। इस साल अपने सभी 13 मुकाबले जीतने वाले जोकोविच के नाम 9720 अंक है जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में थिएम से हारने वाले नडाल के 9395 रेटिंग अंक है। रैंकिंग में थिएम को भी फायदा हुआ है जो एक स्थान के सुधार के साथ 7045 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करने वाले रूस के दानिल मेदवादेव चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए। इस मुकाबले में मेदवेदेव को हराने वाले स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को दो स्थान का फायदा हुआ और वह 13वें पायदान पर पहुंच गए। महिलाओं में एश्ले बार्टी टॉप परमहिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन की विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन ने सात स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें पायदान पर पहुंच गईं। इसके साथ ही वह सेरेना विलियम्स को पछाड़कर अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं हैं। सेरेना विलियम्स नौवें पायदान पर बनी हुई हैं। पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची केनिन ने दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन गारबाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया था। मुगुरुजा की रैंकिग में 16 स्थान का सुधार हुआ है जो अब 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में केनिन से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी शीर्ष पर बनीं हुई है जबकि गैरवरीय मुगुरुजा के हाथों शिकस्त झेलने वाली सिमोना हालेप एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गई हैं। चेक गणराज्य की कैरोलीना पिलस्कोवा दूसरे से तीसरे स्थान, जबकि जापान की नाओमी ओसाका रैंकिंग में चौथे से 10 वें स्थान पर खिसक गई हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36SN0CA

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages