नई दिल्लीवर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर इस कीवी टीम के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। भारतीय टीम कीवियों को उनके घर में ही चुनौती पेश करने पहुंची है। मुकाबले की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी, जिसमें कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया का रेकॉर्ड सबसे खराब है। लेकिन इस रेकॉर्ड में इस सीरीज के दौरान कुछ सुधार लाना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला। कीवी अपने कंडीशंस में बहुत ही खतरनाक होते हैं। स्विंग और सीम को मदद करती वहां की पिचों पर उसके पेसर्स आग बरसाते हैं। लेकिन टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी चोट की वजह से कीवी टीम में शामिल नहीं हैं। नए चेहरों से करेंगे सरप्राइज इन तीन मुख्य पेसर्स के नहीं होने की वजह से कीवियों का पेस अटैक थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा होगा, लेकिन मेजबान खेमे ने भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाने का पूरा इंतजाम कर रखा है। न्यू जीलैंड की टीम में हैमिश बैनेट को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपना पिछला इंटरनैशनल मुकाबला साल 2017 में खेला था। 32 साल के बैनेट न्यू जीलैंड की ओर से एक टेस्ट और 16 वनडे खेल चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनैशनल का उन्हें कोई अनुभव नहीं है। इस सीजन टी20 सुपर स्मैश में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट (14) लेने वाले 6 फुट 2 इंच लंबे बैनेट भारत के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल डेब्यू कर सकते हैं। पढ़ें- साउदी पर ज्यादा जिम्मेदारीबैनेट को अनुभवी टीम साउदी का साथ मिलेगा। इन दोनों के अलावा ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगलीन के रूप में दो युवा पेसर्स भी टीम में होंगे। टिकनर को अभी तक केवल तीन टी20 इंटरनैशनल का अनुभव है, जबकि स्कॉट 9 टी20 के अलावा न्यू जीलैंड की ओर से 2 वनडे भी खेल चुके हैं। इन दोनों के पास अनुभव भले ही कम हो, लेकिन ये अपनी गति से भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाने की ताकत रखते हैं। टीम के बोलिंग अटैक की अगुआई साउदी ही निभाएंगे। पिछले साल साउदी ने न्यू जीलैंड के सभी टी20 इंटरनैशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 9 में कप्तानी भी की, क्योंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल थे या फिर उन्हें विश्राम दिया गया था। पढ़ें- छाने को बेताब होंगे बुमराहन्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 में भारतीय बोलर्स ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। पूर्व पेसर इरफान पठान और चोटिल चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक 5-5 विकेट झटके हैं। इरफान ने चार मैच में इतने विकेट लिए, जबकि भुवी ने छह मैच में यह आंकड़ा छुआ। मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बोलर जसप्रीत बुमराह इस बार टीम के पेस अटैक की अगुआई करेंगे। उन्होंने न्यू जीलैंड के खिलाफ अभी तक चार विकेट लिए हैं, लेकिन इसमें से एक भी विकेट कीवी धरती पर नहीं रहा है। कीवी धरती पर बुमराह ने अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है। पिछले साल वह टीम के न्यू जीलैंड गए थे, लेकिन वहां उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। पेस की मददगार न्यू जीलैंड की पिचों पर बोलिंग करने के लिए बुमराह जरूर बेताब होंगे। पढ़ें- दोनों का अटैक बराबरबुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर भी पेसर्स के रूप में शामिल हैं। शमी जहां बहुत अनुभवी हैं वहीं नवदीप और शार्दुल कीवी टीम में शामिल टिकनर और स्कॉट की तरह युवा और कम अनुभवी हैं। दोनों टीमों के पेस अटैक की तुलना करें तो दोनों ही बराबरी पर नजर आ रहे हैं, जहां बुमराह और बैनेट बल्लेबाजों को सरप्राइज करने को तैयार हैं, वहीं साउदी की तरह शमी के कंधों पर विपक्षी बल्लेबाजों पर एक छोर से दबाव बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। नंबर्स गेम...
- 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं , लेकिन न्यू जीलैंड में उन्होंने अभी तक एक भी टी20 नहीं खेला है
- 87 रन हाईएस्ट स्कोर है का कीवी धरती पर किसी भी फॉर्मेट में
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RhwS9o
No comments:
Post a Comment