नई दिल्लीतमाम चर्चा-परिचर्चा और मान-मनौवल के बाद आखिरकार बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। पाकिस्तान ने जहां पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का वादा किया है तो बांग्लादेश ने तीन टी-20, एक वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज को एक साथ न खेलकर टुकड़ों में खेलने का फैसला किया। इन सब के बीच रोचक बात तो यह है कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान रवाना होने से ठीक पहले एक ट्वीट किया, जिसकी चर्चा जोरों पर है। इस गेंदबाज ने अपने रवाना होने की जानकारी के साथ लोगों से दुआ की अपील भी की। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान जा रहा हूं, हमें दुआओं में याद रखना...। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनके साथ कई अन्य क्रिकेटर भी दिख रहे हैं। इसके बाद जहां पाकिस्तानी टीम के प्रशंसकों ने उनका स्वागत करते हुए अपने देश को सुरक्षित बताया तो कुछ फैन्स ने सुरक्षा पर भरोसा नहीं होने की वजह से टीम के दौरा करने पर हैरानी जताई है। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि पाकिस्तान जाना 'वन वे टिकट' है, वहां सुरक्षा का कोई भरोसा नहीं है। भाई आप लोग बहादुर हो, लेकिन यह सच है। एक अन्य फैन ने लिखा- भगवान आप सभी को आतंकवादियों से सुरक्षा करे। एक फैन ने लिखा- आपको शुभकामनाएं...। उम्मीद है सबकुछ अच्छा होगा और आप सभी सुरक्षित लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी से अप्रैल के बीच में 3 टी-20, एक वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज 24 से 17 जनवरी तक खेली जाएगी, जबकि पहला टेस्ट 7 से 11 फरवरी के बीच होगा। इसके बाद बांग्लादेश एक तीन अप्रैल को एक मात्र वनडे मैच खेलने के लिए पाकिस्तान वापस जाएगा और इस वनडे के बाद दूसरा टेस्ट मैच पांच से 9 अप्रैल के बीच खेला जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GjRkzW
No comments:
Post a Comment