![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73081000/photo-73081000.jpg)
बेंगलुरु मौजूदा विजेता बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन में साल 2020 के पहले मैच में आज श्रीकांतीरावा स्टेडियम में भिड़ेंगी। एफसी गोवा यह मैच जीतकर टॉपर पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी, जबकि बेंगलुरु की टीम यह मैच जीतकर अपने और गोवा के बीच के अंतर को दो अंकों तक ले जाना चाहेगी। इस सीजन के पहले मैच में गोवा ने बेंगलुरु को ड्रॉ पर रोका था, लेकिन अब बेंगलुरु की टीम अपने घर में अपने हक में परिणाम चाहेगी। गोवा के मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा इस मैच में मार्गदर्शन के लिए टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि चेन्नैययन एफसी के साथ हुए मैच के दौरान उनके टचलाइन पर जाने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है। गोवा की उम्मीदें स्टार स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास पर टिकी हुई हैं। यह अलग बात है कि जुआनन और अल्बर्ट सेरान के खिलाफ कोरो अपनी लय में नहीं नजर आते हैं। इसके अलावा ब्रेंडन फर्नांडिस गोवा के लिए अहम साबित हो सकते हैं। उनके नाम दो गोल और पांच एसिस्ट हैं। बेंगलुरु की टीम एटीके और मुंबई सिटी एफसी से हारने के बाद एफसी गोवा के खिलाफ ड्रॉ खेला था। ऐसे में कुआडार्ट को उम्मीद है कि उनकी टीम इस अहम मैच को जीतकर पूरे तीन अंक हासिल करेगी और गोवा तथा अपने बीच के अंतर को कम करना चाहेगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2QEiVRr
No comments:
Post a Comment