ब्रॉड और बटलर से भिड़ंत, जानें क्या बोले फाफ डु प्लेसिस - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 27, 2020

ब्रॉड और बटलर से भिड़ंत, जानें क्या बोले फाफ डु प्लेसिस

जोहानिसबर्गदक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से जुड़ी घटना केवल विरोधी टीम के सामने पीछे नहीं हटने का मामला था। डु प्लेसिस चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड से बहस करते हुए बटलर से टकराते हुए दिखे। यह घटना तब घटी जब डु प्लेसिस और रासी वान डर डुसेन ने 92 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को कुछ समय के लिए परेशानी में रखा था। इंग्लैंड ने यह मैच 191 रन से जीता। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी डु प्लेसिस की रक्षात्मक शॉट खेलने के बाद गेंद को उठाने की आदत से परेशान थे। सैम कुरेन का थ्रो उनके पैड पर लगने के बाद बहस हुई और डु प्लेसिस बटलर के पास जाते हुए दिखायी दे। डु प्लेसिस ने सोमवार को कहा, ‘यह मेरी आदत का हिस्सा है। अगर आप पिछले मैचों को देखेंगे तो पाएंगे कि मैं हमेशा मैच में किसी न किसी तरह से शामिल रहता हूं, टीम के अगुआ के तौर पर अपना जज्बा और यह दिखाने की कोशिश करता हूं कि आप विरोधी के सामने नहीं झुकते।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं ऐसा करना चाहता हूं लेकिन अगर मेरे साथ इस तरह की कुछ घटना होती है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। इसलिए उसने (ब्रॉड) मेरे लिए कुछ कहा और मैंने उसका जवाब दिया। मुझे लगता है कि जोस या मुझे इसका पता नहीं है कि हमने एक दूसरे को स्पर्श किया था।’ डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह मेरे और ब्रॉड के बीच की बात थी और उसने हम दोनों के बीच पड़ने की कोशिश की। हमारी भावना दुर्भावनापूर्ण नहीं थी।’ इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि यह कोई मसला नहीं था और तब वह इस बात को लेकर चिंतित थे कि इससे डु प्लेसिस अधिक प्रतिबद्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि फाफ खुद को मजबूत बनाकर क्रीज पर बने रहने के लिए इसका उपयोग कर रहा है। मेरी चिंता यह थी कि यह उनके पक्ष में जा सकता है।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2U4vwk6

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages