कैफ की कप्तानी में भारत ने आज ही रचा था इतिहास - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 27, 2020

कैफ की कप्तानी में भारत ने आज ही रचा था इतिहास

नई दिल्लीमौजूदा विजेता भारत आसानी से अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। ग्रुप-ए से अजेय रहते हुए भारत ने अंतिम-8 में प्रवेश किया है जहां आज उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच साउथ अफ्रीका के सेनवेस पार्क पर खेला जाएगा। भारत 5वीं बार खिताब के लिए जोर लगा रहा है। आज जब वह क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा तो उससे मोहम्मद कैफ जैसे करिश्मे की उम्मीद होगी। यूं हुई थी खिताबी सफर की शुरुआतदरअसल, आज ही के दिन 20 वर्ष पहले की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का चैंपियन बनी थी। उसके बाद से वह अब तक 4 बार विश्व विजेता बन चुकी है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी साव (2018) की कप्तानी में भारत ने खिताब अपने नाम किए। इस तरह वह इस टूर्नमेंट को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम भी है। कैफ को याद आया वह दिनइस खास मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस फॉर्मेट में पहली बार भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने खास मेसेज करते हुए मौजूदा टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- वाह..! इस जीत को 20 वर्ष हो गया, जब जब हमने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। कप्तान के तौर पर मेरे लिए यह सम्मान की बात थी कि मैंने विश्व विजेता टीम का नेतृत्व किया। मैं अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम अपने खिताब को करकरार रखेगी।' पढ़ें- ऐसा था फाइनलकोलंबो मैदान पर 28 जनवरी, 2000 को खेले गए फाइनल में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया ने सलभ श्रीवास्तव (33/3) की अगुआई में मेजबान टीम को 48.1 ओवरों में 178 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक जेहान मुबारक ने 108 गेंदों में 5 चौके की मदद से 58 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 40.4 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के लिए रतिंदर सोढ़ी ने नाबाद 39, नीरज पटेल ने नाबाद 34 और युवराज सिंह और मनीष शर्मा ने 27-27 रन बनाए थे। रतिंदर सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच और युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। पढ़ें-


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37ynofH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages