पुणेदेश के शीर्ष एकल खिलाड़ी टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे जिन्हें पोलैंड के कामिल मजक्रजक के हटने से टूर्नमेंट में सीधा प्रवेश मिल गया। वह विश्व रैंकिंग में 123वें स्थान पर काबिज टूर्नमेंट के वैकल्पिक खिलाड़ी की सूची में दूसरे स्थान पर थे लेकिन इस सूची में शीर्ष पर काबिज जापान के गो सोइदा ने भी नाम वापस ले लिया है। इससे तीन फरवरी से शुरू हो रही एटीपी 250 प्रतियोगिता में उनके सीधे प्रवेश का रास्ता साफ हो गया। टूर्नमेंट के निर्देशक प्रशांत सुतर ने कहा, ‘प्रज्नेश के आने से एकल के मुख्य ड्रॉ में भारत की मौजूदगी होगी। टूर्नमेंट में भारतीय खिलाड़ी को देखना हमेशा अच्छा रहता है और हम इस टूर्नमेंट का आयोजन इसी मकसद से कर रहे हैं कि इससे भारतीय खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फायदा हो।’ पढ़ें, भारत में आयोजित होने वाले इस शीर्ष एटीपी टूर्नमेंट में बेनो पेइरे, इवो कार्लोविच और फिलिप कोलश्राइबर जैसे बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36nGBiz
No comments:
Post a Comment