अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में आज यानी गुरुवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की बलखाती गेंदों के सहारे इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (57*) के नाबाद अर्धशतक की मदद से पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए। अक्षर पटेल ने पहले दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिए जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक विकेट पेसर ईशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। पढ़ें, भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 99 रन बनाए। स्टंप उखड़ने के समय रोहित 57 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन पर खेल रहे थे। कप्तान विराट कोहली (27) खेल समाप्त होने से पहले आखिरी ओवर में आउट हुए। रोहित और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। शुभमन गिल (11) ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने कड़ी परीक्षा दी लेकिन उन्होंने जोफ्रा आर्चर (24 रन देकर एक) की शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में हवा में गेंद लहरा दी। स्पिनर जैक लीच (27 रन देकर 2 विकेट) ने इसके तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा (0) को lbw आउट करके इंग्लैंड के खेमे में खुशियां भर दी। चार मैचों की मौजूदा सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड ने चेन्नै में जहां पहला टेस्ट 227 रन से जीता तो भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही दूसरा मैच 317 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस सीरीज को जीतना बेहद अहम है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2O3ws7y
No comments:
Post a Comment