कोहली की RCB के लिए इतने खास क्यों हैं जैमिसन? जिनपर लुटा दिए 15 करोड़ - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 19, 2021

कोहली की RCB के लिए इतने खास क्यों हैं जैमिसन? जिनपर लुटा दिए 15 करोड़

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नै में खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। जैमिसन इस बार की नीलामी में अब तक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। जैमिसन का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था। आइए जानें, यह खिलाड़ी आरसीबी के लिए इतना खास क्यों है? जैमिसन न्यू जीलैंड के सबसे लंबे क्रिकेटर हैंदाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज का कद 6 फीट 8 इंच है। वह इस समय न्यू जीलैंड में सबसे लंबे क्रिकेटर हैं। न्यू जीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक फोटो साझा किया गया है जिसमें वह बल्लेबाजी कोच पीटर फल्टन के साथ खड़े हैं और साफ नजर आ रहा है कि जैमिसन ज्यादा लंबे हैं। बता दें कि उन्होंने भारत के खिलाफ ही टेस्ट और वनडे करियर का आगाज किया था। ऑकलैंड में हुआ जन्मजैमिसन का जन्म ऑकलैंड में हुआ। उन्होंने ऑकलैंड, कैंटरबरी और न्यू जीलैंड अंडर-19 की टीम के लिए क्रिकेट खेला है। उन्होंने अभी तक 25 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें 72 विकेट लिए हैं। वहीं 26 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 25 विकेट हैं। भारत ए के खिलाफ न्यू जीलैंड ए की ओर से खेलनते हुए उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिए। एक मुकाबले में उन्होंने 19 रन देकर चार विकेट लिए थे। उनकी इसी हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। काइला के नाम से मशहूर जैमिसन ने घरेलू क्रिकेट में अपनी लंबाई का अच्छा फायदा उठाया है और उनके बाउंसर का सामना करने में बल्लेबाजों को परेशानी होती है। शानदार प्रदर्शनकैंटरबरी के लिए खेलते हुए उन्होंने ईडन पार्क के मैदान पर सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यह टी20 मुकाबले में किसी न्यू जीलैंड के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। कीवी टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने टि्वटर पर जैमिसन की तारीफ की थी। यहां बता दें कि हेसन ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन हैं, जो तेज गेंदबाज को खूब पसंद करते हैं। क्या वह बल्लेबाजी कर सकते हैंजी, उनका लिस्ट ए बल्लेबाजी औसत 37.28 का है। उन्होंने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है और स्ट्राइक रेट 110.12 का है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। 2018 में जब इंग्लैंड की टीम ने न्यू जीलैंड का दौरा किया था तब उन्होंने 111 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37rpXlt

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages