वीडियो: PSL 2021 के ओपनिंग मैच में छाए नबी, छक्का जड़कर दिलाई कराची को जीत - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 20, 2021

वीडियो: PSL 2021 के ओपनिंग मैच में छाए नबी, छक्का जड़कर दिलाई कराची को जीत

कराची के 2021 सत्र के पहले मुकाबले में कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने विजयी छक्का लगाया। उन्होंने 14 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए नाबाद 30 रनों की पारी खेली। मैच की बात करें तो क्वेटा ने पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए थे। उसके लिए सबसे अधिक क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 39 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर, कराची के लिए अरशद इकबाल ने 3 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट मकसूद के नाम रहे। जवाब में कराची ने जो क्लार्क (23 गेंदों में 46 रन), बाबर आजम (20 गेंदों में 24 रन) और मोहम्मद नबी (14 गेंदों में नाबाद 30 रन) की धांसू पारियों के दम पर महज 13.5 ओवरों में ही मैच जीतते हुए विजयी शुरुआत की है। क्वेटा के लिए मोहम्मद हसनैन ने दो विकेट झटके।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2OWSF7D

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages