ISL : केरला ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी बार प्लेऑफ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 26, 2021

ISL : केरला ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी बार प्लेऑफ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

वास्को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराकर दूसरी बार (आईएसएल) के प्लेऑफ में जगह बना ली। नॉर्थईस्ट टीम की तरफ से सुहैर वेदाकेपीडिका ने 34वें और लालेंगमाविया ने 45वें मिनट में गोल किए। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पिछले नौ मैचों से अजेय है और 20 मैचों में उसकी यह आठवीं जीत है। उसके अब 33 अंक हो गए हैं और उसने नॉकआउट में पहुंचने के साथ ही तालिका में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। केरला ब्लास्टर्स को 20 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम ने 17 अंकों के साथ 10वें नंबर पर रहते हुए सीजन का समापन किया। केरला ब्लास्टर्स को पिछले आठ मैचों में एक भी जीत नहीं मिली और उसे हार के साथ इस सत्र को अलविदा कहना पड़ा। पढ़ें, एक बदलाव के साथ उतरी ब्लास्टर्स टीम को सातवें मिनट में ही गोल करने का मौका मिला, लेकिन बेकेरी कोने का हेडर टारगेट पर नहीं लग पाया। यहां से हाईलैंडर्स ने बॉल पर अपना नियंत्रण रखना शुरू कर दिया और 25वें मिनट तक टीम 55 फीसदी बॉल पजेशन के साथ खेल रही थी। नॉर्थईस्ट ने फिर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 34वें मिनट में शानदार गोल के साथ अपना खाता खोल लिया। हाईलैंडर्स के लिए यह गोल सुहैर वेदाकेपीडिका ने दागा। हाईलैंडर्स ने पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही 2-0 की शानदार बढ़त बना ली। अपूइया के नाम से मशहूर युवा खिलाड़ी लालेंगमाविया ने 45वें मिनट में बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगाते हुए बॉल को नेट में पहुंचा दिया और हाईलैंडर्स की बढ़त को दोगुना कर दिया। फरवरी के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले हाईलैंडर्स के उभरते खिलाड़ी लालेंगमाविया का आईएसएल के इतिहास में यह पहला गोल है। दूसरी हाफ में ब्लास्टर्स टीम एक बदलाव के साथ उतरी। हाईलैंडर्स ने दूसरे हाफ में भी अपना आक्रमण जारी रखा और 59वें मिनट में टीम के पास अपना तीसरा गोल करने का मौका था, लेकिन देशोर्न ब्राउन का शॉट पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। 74वें मिनट में जैक्सन सिंह केरला का खाता खोलने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन हेडर से लगाया गया उनका शॉट उपर से निकल गया। हाईलैंडर्स इसके बाद 77वें और फिर 85वें मिनट में भी 3-0 की बढ़त बनाने से चूक गई और निर्धारित समय तक उसके पास दो गोलों की लीड थी। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में गया जहां नॉर्थईस्ट ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ktVNDE

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages